'शारीरिक रूप से टायर्ड, मानसिक रूप से रिटायर्ड', नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का तंज

By अंकित सिंह | Feb 28, 2025

राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने गुरुवार को भविष्यवाणी की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) आगामी चुनावों में एक भी सीट हासिल करने में विफल रहेगी, उन्होंने कहा कि अनुभवी नेता शारीरिक रूप से थके हुए और मानसिक रूप से सेवानिवृत्त हैं। यह टिप्पणी इस साल के अंत में होने वाले बहुप्रतीक्षित बिहार विधानसभा चुनावों की अगुवाई में आई है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के भी पहली बार इन चुनावों में उतरने की संभावना है।

 

इसे भी पढ़ें: नीतीश ने 7 नए मंत्रियों को आवंटित किए पोर्टफोलियो, जीतनराम मांझी के बेटे से वापस लिया एक मंत्रालय


बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी भी हालत में जदयू का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीतना चाहिए। नीतीश कुमार ने बिहार में एक नया चलन शुरू किया है कि अगर उनकी पार्टी के 5-10 उम्मीदवार भी जीत जाएं, तो भी वह गठबंधन बनाएंगे और सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थक चुके हैं और मानसिक रूप से रिटायर हो चुके हैं और अगर उन्हें अब भी बीजेपी का समर्थन हासिल है तो इसका मतलब साफ है कि बीजेपी बिहार में सरकार का हिस्सा बने रहना चाहती है।

 

इसे भी पढ़ें: बिहारः नीतीश कुमार ने कैबिनेट में सात नये चेहरों को शामिल किया, सभी भाजपा विधायक


पीके ने कहा कि इस सरकार का कार्यकाल खत्म होने से 6 महीने पहले 7 नए मंत्रियों को शपथ दिलाने का सीधा सा मतलब है कि ये जाने से पहले जनता को लूटना चाहते हैं। नीतीश कुमार 2013 में भाजपा से अलग हो गए थे, लेकिन 2015 से 2017 तक कुछ समय के लिए राजद के साथ गठबंधन करने के बाद चार साल बाद वापस लौटे। 2022 में, उन्होंने एक बार फिर राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल होने के लिए पाला बदल लिया, लेकिन पिछले साल एनडीए में लौट आए।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी