लोकसभा में बीजद के संसदीय दल के नेता के तौर पर पिनाकी मिश्रा को नामित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले से चार बार से सांसद पिनाकी मिश्रा को रविवार को लोकसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के संसदीय दल के नेता के तौर पर नामित किया गया। बीजद के महासचिव बिजय नायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिश्रा को निचले सदन में पार्टी के संसदीय दल के नेता के रूप में नामित किया। 

इसे भी पढ़ें: सूर्य नारायण पात्रो ओडिशा के विधानसभा अध्यक्ष चुने गए

इसी प्रकार, कंधमाल से सांसद अच्युतानंदन सामंत को लोकसभा में बीजद का मुख्य सचेतक और केन्द्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती को उप मुख्य सचेतक नामित किया गया है। पटनायक ने कटक से छह बार से सांसद भृतुहरि महताब को स्थायी समिति का अध्यक्ष नामित किया है, जो बीजद को आवंटित किया जाएगा। बीजद ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी।

प्रमुख खबरें

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम