पित्रोदा बोले, यकीन नहीं कि ‘बापू’ की जमीन का शख्स इस स्तर पर जाएगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अंत ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’’ के तौर पर हुआ था। पित्रोदा ने कहा कि वह यकीन नहीं कर सकते कि महात्मा गांधी की धरती से आया कोई शख्स इस स्तर पर चला जाएगा। शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘आपके पिता के दरबारी उन्हें ‘मिस्टर क्लीन’ कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर वन के तौर पर हुआ।’’ पित्रोदा ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह यकीन नहीं कर सकते कि महात्मा गांधी की धरती से आया कोई शख्स उस स्तर तक जाएगा और किसी ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करेगा जिसने देश के लिए शहादत दी।

गुजरात के पोरबंदर में दो अक्टूबर 1869 को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी भी इसी राज्य से हैं। लंबे समय से गांधी परिवार के सलाहकार रहे और अब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने कहा, ‘‘राजीव गांधी जब पार्टी महासचिव थे और फिर जब वह प्रधानमंत्री बने, उस दौरान मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं सिर्फ लोगों से यह याद करने को कहूंगा कि आज हम जिन सारी आधुनिक प्रौद्योगिकी, जिसमें सेलफोन भी शामिल है, का आनंद लेते हैं....वह राजीव गांधी के युग के दौरान ही आई थीं।’’ उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की इच्छाशक्ति ने ही ‘‘मेरे जीवन और भारत में मेरे किए गए काम को अर्थ प्रदान किया।’’

इसे भी पढ़ें: घुसपैठियों को देश से निकालने के प्रयास में राहुल गांधी बाधक बने: अमित शाह

पित्रोदा को राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में दूरसंचार क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा यकीन है कि पहले चार चरणों के नतीजों के आधार पर मोदी पूरी तरह हिल गए हैं। पांचवें चरण के नतीजों के आधार पर वह और ज्यादा हिलेंगे। आखिरकार उनके पास अपनी उपलब्धियों के बारे में बात करने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं।’’ पित्रोदा ने कहा, ‘‘अपने प्रदर्शन के बारे में बात करने के उलट वे राजीव गांधी जैसे व्यक्ति पर हमला करते हैं। कितनी शर्म की बात है कि आपको उस स्तर पर जाना पड़ा। मैं बहुत निराश हूं कि महात्मा गांधी की सरजमीं से आने वाला कोई प्रधानमंत्री इस स्तर तक जा सकता है।’’

 

प्रमुख खबरें

हरियाणा में गहराया सियासी संकट, 3 निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस का दावा- बीजेपी खो चुकी है बहुमत

सीमा पर तनाव के बीच भारत में तैनात होंगे चीन के राजदूत, Xu Feihong के नाम पर जिनपिंग की मुहर

महाराष्ट्र के धाराशिव में मतदान केंद्र के बाहर निजी रंजिश के चलते व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस