नीतीश के वार पर PK का पलटवार, बोले- जवाब देने के लिए बिहार आऊंगा

By अभिनय आकाश | Jan 28, 2020

राजनीति में एक कहावत बहुत मशहूर है न घर के न घाट के। चुनावी रणनीतिकार और जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के लिए इन दिनों ये कहावत सटीक बैठ रही है। बीजेपी के चुनावी कैंपेन की जिम्मेदारी संभालने वाले किशोर ने बाद में सपा और कांग्रेस वाया जेडीयू में राजनीतिक एंट्री ले तो ली। लेकिन अक्सर वो पार्टी स्टैंड से इतर बोलते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब बिहार और पार्टी के कप्तान नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को दो-टूक समझा दिया कि अगर पार्टी में रहना है तो पार्टी लाइन में चलना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: PK को नीतीश कुमार की चेतावनी, JDU से जाना चाहते हैं तो चले जाएं...

उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी में सब छोटे लोग हैं, ट्वीट कर के राजनीति नहीं होती है। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए बस इतना ही कहा कि नीतीश जी ने बोल दिया, अब आपको मेरे जवाब का इंतजार करना चाहिए। मैं इसका जवाब देने के लिए बिहार जाऊंगा। हालांकि प्रशांत किशोर फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्होंने अपने बिहार जाने की तारीख का खुलासा नहीं किया है। अब ऐसे में ये कयास लगाए जाने लगे है कि क्या प्रशांत किशोर जेडीयू से इस्तीफा दे देंगे?

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी