हिमाचल प्रदेश के ऑफबीट हिल स्टेशन पर घूमने का बनाएं प्लान, यहां खूबसूरती आपको कर देंगी मंत्रमुग्घ

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 07, 2025

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए कई सुंदर जगहें है। माउंटेन लवर घूमने के लिए नई-नई जगह की खोज करते हैं। खासतौर पर हिमाचल प्रदेश सुंदर पहाड़ी के लिए जाना जाता है। यहां पर कई अद्भुत और शानदार जगहें जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। इस लेख में हम आपको हिमाचाल प्रदेश के उस गांव के बारे में बताने जा रहे है, जहां पर पर्यटक घूमने जरुर जाते हैं। हिमाचल प्रदेश में स्थित कौमिक एक ऐसा गांव जिसकी खूबसूरती देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आइए आपको इस अद्भुत जगह के बारे में बताते हैं।


कौमिक गांव की खासियत


हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले की स्पीति में स्थित कौमिक गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस गांव को भारत के समेत दुनिया के सबसे खास गांव होने की ख्याति भी प्राप्त होती है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट पर मौजूद है। कौमिक गांव में बर्फ से ढके ढके सुंदर पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। नीले-नीले असमान और क्रिस्टल भी अधिक साफ झील- झरने के लिए जाना जाता है। रात के दौरान यहां पर पर्यटक सबसे ज्यादा आते हैं। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण भी सैलानियों को अट्रैक्ट करता है। 


लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ


यहां पर खूबसूरती के साथ ही लुंडुप त्सेमो गोम्पा बौद्ध मठ सेंटर ऑफ अट्रैक्शन माना जाता है। इस मठ का इतिहास लगभग 500 साल पुराना है। यह बौद्ध मठ पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है जिस वजह से लोगों का सपना होता है इसे एक्सप्लोर करना।


एडवेंचर से कम नहीं है यह जगह


दरअसल, कौमिक गांव सुंदर पहाडियों की खूबसूरती और गोम्पा बौद्ध मठ के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर सबसे ऊंचे ट्रैकिंग और हाईकिंग के लिए जाना जाता है। सर्दियों के साथ ही गर्मियों भी यहां पर हजारों लोगों की ट्रैकिंग, कैम्पिंग और बाइक राइड के लिए जाते हैं। इसके अलवा, आप यहां पर रॉक क्लाइंब का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।


इस जगह पर कैसे पहुंचें


कौमिक गांव पहुंचने के लिए आप दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से बस लेकर स्पीति वैली पहुंच सकते हैं। बता दें कि, कश्मीरी गेट से स्पीति वैली के लिए बस भी चलती है। जब आप स्पीति वैली पहुंच जाएं तो रेंट पर बाइक लेकर कौमिक गांव पहुंच सकते हैं। आप चाहे तो शिमला से बस लेकर कौमिक गांव जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत