Travel Tips: गर्मियों की छुट्टियों में इस तरह से प्लान करें ट्रिप, कम पैसों में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

By अनन्या मिश्रा | Jul 29, 2024

अधिकतर लोग गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ हिल स्टेशन या किसी और खूबसूरत जगह पर जाने की प्लानिंग शुरूकर देते हैं। लेकिन ट्रिप प्लान करने से पहले लोग बजट के बारे में सोचते हैं, क्योंकि टिकट और होटल की बुकिंग से लेकर खाने और शॉपिंग तक में काफी पैसे खर्च हो जाते हैं।

 

बजट के कारण कई लोग ट्रिप कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी पैसों की तंगी के कारण ट्रिप की प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनको फॉलो कर आपके ट्रैवल का खर्च काफी कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: मानसून में UP की इस जगह पर बनाएं घूमने का प्लान, प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है ये जगह


ट्रिप से पहले बनाएं बजट

कहीं घूमने का प्लान करने से पहले बजट बना लेना चाहिए। इस प्लान में टिकट, होटल की बुकिंग, खाने और शॉपिंग तक का खर्च शामिल होना चाहिए। इसके बाद इन पर होने वाले खर्च को कूपन के जरिए कम करने का प्रयास कर सकते हैं। बता दें कि डेबिड कार्ड और क्रेटिड कार्ड पर कई कूपंस मिलते हैं।


इसके साथ ही ट्रैवल से ठीकठाक समय पहले बुकिंग करनी चाहिए। जब आप पहले से बुकिंग करते हैं, तो आपको कम पैसों में लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं।


पीक सीजन में न करें ट्रैवल

अगर आप पीक सीजन में ट्रैवल का प्लान बनाते हैं, तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। क्योंकि पीक सीजन में टिकट और होटल आदि की डिमांड बढ़ने पर उनका चार्ज भी बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप सीजन के शुरूआत या फिर थोड़ा आखिरी में ट्रिप प्लान करें।


इससे आप जहां जा रहे हैं, वहां पर भीड़भाड़ से बच जाएंगे। इसके साथ ही आपको कम दाम में बेहतर सुविधाएं भी मिल जाएंगी।


कम पैसे में बुक करें होटल

जब भी आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं, तो आपका अधिकतर समय घूमने-फिरने में बीतता है। इसलिए ज्यादा महंगा होटल लेने का कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए आप बजट फ्रेंडली होटल ले सकते हैं। जहां आप घूमने जा रहे हैं, यदि वहां पर कोई दोस्त या रिश्तेदार रहते हैं, तो आप उनके यहां रुककर भी पैसे बचा सकते हैं।


पब्लिक ट्रांसपोर्ट

ट्रैवल के दौरान घूमने-फिरने में काफी पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में अगर आप टैक्सी या कैब की बजाय लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके काफी पैसे बच जाते हैं। 

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय