कोविड-19 के तीन मरीजों और 30 से अधिक उम्र के एक मरीज को LNJP में दी गई प्लाज्मा थेरेपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में कोविड-19 के जिन चार मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार किया गया है उनमें तीन बुजुर्ग हैं और चौथा तीस साल के आसपास का है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराये गये कोविड-19 के इन चारों मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गयी। मरीजों पर इस उपचार पद्धति के प्रभाव का आकलन करने के लिए परीक्षण के तौर पर ऐसा किया गया।

इसे भी पढ़ें: नागपुर भाजपा विधायक बोले, मेरे क्षेत्र से पृथक वास केंद्र को तत्काल हटाया जाए

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ एलएनजेपी अस्पताल में चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी शुरू किया गया है। 35 साल के एक मरीज को छोड़कर सभी ये तीनों मरीज बुजुर्ग हैं।’’ राष्ट्रीय राजधानी में एलएनजीपी अस्पताल कोविड-19 के लिए समर्पित स्वास्थ्य केंद्र है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ उपचार का मरीजों पर अच्छा असर नजर आ रहा है। लेकिन , फिलहाल इस उपचार के प्रभाव पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी और यह मरीजों की स्थिति पर निर्भर करेगा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान