प्रधानमंत्री ने मैनपुरी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, ''मेरी संवेदनाएं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भयावह सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं। मैं इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आज तड़के सैफई-मैनपुरी राजमार्ग पर जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही एक निजी बस डिवाइडर से टकरा जाने के बाद पलट गयी जिसमें मौके पर ही 16 यात्रियों की मौत हो गयी तथा एक यात्री ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 25 अन्य यात्री घायल हो गये।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

 

प्रमुख खबरें

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video

Andhra Pradesh Assembly Elections: क्या आंध्र प्रदेश में TDP की टूटती सांस को फिर मिलेगा सहारा, समझिए समीकरण

संदेशखाली की घटना को अभिषेक बनर्जी ने बताया मनगढ़ंत, स्टिंग वीडियो से गरमाई बंगाल की सियासत

4 जून के बाद कांग्रेस में एक और टूट होगी! प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा- साजिश की शिकार हुईं प्रियंका गांधी