By अभिनय आकाश | May 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने सीमा पार से आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया है, जिसके बारे में पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की हिम्मत की थी, लेकिन हमारी सेना ने उन्हें सिंदूर की ताकत का एहसास करा दिया। पश्चिम बंगाल के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य व्यापक हिंसा, अराजकता, महिलाओं में असुरक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की स्वार्थी राजनीति गरीब लोगों को उनके वाजिब अधिकारों से वंचित कर रही है। पाकिस्तान यह समझ ले कि हमने तीन बार उसके घर में घुसकर मारा है। उसे पता होना चाहिए कि अभी ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। भारत अब चुनचुनकर आतंकवादियों को खत्म करना जानता है।
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे बुरा परिणाम युवा और गरीब परिवार भुगतते हैं। हमने देखा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार कैसे सब कुछ बर्बाद कर देता है। टीएमसी सरकार ने अपने कार्यकाल में हजारों शिक्षकों के भविष्य और परिवारों को बर्बाद कर दिया और उनके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया... पश्चिम बंगाल की पूरी शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रही है। शिक्षकों की अनुपस्थिति ने लाखों छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। टीएमसी नेताओं ने इतना बड़ा पाप किया है। हद तो यह है कि आज भी ये लोग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इसके बजाय वे अदालतों को दोषी ठहराते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां की सरकार की निर्ममता का उदाहरण है... तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी। मैं बंगाल के गरीब लोगों से पूछता हूं, क्या सरकार ऐसे चलती है?... यहां हर मुद्दे पर अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है।