पीएम मोदी का अनोखा अंदाज, पहले बच्चों से बंधाई राखी, फिर हर घर तिरंगा अभियान को ऐसे बढ़ाया आगे

By अंकित सिंह | Aug 11, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आज भाई-बहन का त्यौहार यानी कि रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन के अवसर पर देश भर में अलग धूम है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों, अन्य कर्मचारियों की बेटी से राखी बंधवाई। इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक वीडियो भी साझा किया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से राखी बंधवाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से बातें करते भी दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मोदी को राखी बांधने वालों में सफाई कर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं।

 

इसे भी पढ़ें: जनता की पसंद में चाचा से आगे निकले तेजस्वी, PM मोदी की लोकप्रियता में नहीं आई कोई कमी: सर्वे


इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक और दिलचस्प काम किया गया है। इसका भी वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा किया गया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के हाथों में तिरंगा थमाते दिखाई दे रहे हैं। वह बच्चों के साथ हंसी मजाक भी कर रहे हैं और हाथों में झंडा लहरा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को तिरंगा फहराने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। बच्चों से वह सवाल करते सुनाई दे रहे हैं कि आजादी के कितने साल हुए। बच्चों की ओर से जवाब आता है- 75 साल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से पूछते हैं, 15 अगस्त को क्या करोगे? बच्चे कहते हैं झंडा लहराएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को तिरंगे के बारे में बताते भी दिखाई दे रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: PM पद के दावेदार नहीं हैं नीतीश कुमार, इशारों-इशारों में भाजपा पर बरसे, बोले- 2014 वाले 2024 में रह पाएंगे क्या ?


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा लहराने की अपील भी की है। देश अपने आजादी के 75 व वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को रक्षा बंधन के अवसर पर लोगों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘रक्षा बंधन के खास अवसर पर सभी को बधाई।’’ यह त्योहार भाई और बहन के बीच प्रेम का प्रतीक है।

प्रमुख खबरें

पूरा INDIA Alliance अपने परिवार के लिए राजनीति करता है : Amit Shah

NCP व BJP के नेता 2019 में शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे : Sanjay Raut

Swati Maliwal Assault Case । सबूत जुटाने में लगी दिल्ली पुलिस, सीएम आवास से जब्त किया सीसीटीवी डीवीआर

Maharashtra : लोकसभा चुनाव से पहले Shah Rukh Khan ने लोगों से वोट देने का अनुरोध किया