PM मोदी ने देश को दी नवरात्रि की बधाई, कहा- कोरोना वॉरियर्स के अच्छे स्वास्थ्य की कामना

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2020

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आज रात 12 बजे से पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जो लागू हो चुका है। देश से बीती रात मुखातिब होने के बाद आज पीएम मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

इसे भी पढ़ें: आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं, भयभीत होने की जरूरत नहीं: शाह

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोन वॉरियर्स को ताली-थाली बजाकर अभिवादन करने का आग्रह किया था जिसे देशवासियों ने स्वीकार किया। लोगों ने घरों की छत और घरों के बाहर निकलकर कोरोना वॉरियर्स का अभिवादन किया। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज