प्रधानमंत्री मोदी ने एमजी रामचंद्रन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2021

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अन्नाद्रमुक के संस्थापक व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (एमजीआर के नाम से लोकप्रिय) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एमजीआर के गरीबी उन्मूलन एवं महिला सशक्तीकरण के प्रयासों की सराहना की। एमजीआर का जन्म 1917 में हुआ था और वह तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थे। उन्होंने वर्ष 1972 में अपनी पार्टी बनाई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत रत्न एमजीआर अनेक लोगों के दिलों में रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: उड़ीसा HC ने महिला को 15 महीने का बच्चा पिता को देने का दिया निर्देश

चाहे वह फिल्मी दुनिया हो या राजनीति उनका सभी सम्मान करते हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने गरीबी उन्मूलन के लिए कई कदम उठाए और उनका जोर महिला सशक्तीकरण पर था। एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’’ गौरतलब है कि एमजीआर तमिलनाडु के करीब 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे। एमजीआर का 1987 में निधन हो गया था और अंतिम समय तक वह मुख्यमंत्री पद पर रहे।

प्रमुख खबरें

Mamata के शासन में राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल, जैसे-तैसे हो रही पढ़ाई

विश्व बंधु इस स्थिति से कैसे निपटेगा...इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर एस जयशंकर ने क्या कहा

एयर इंडिया को बंद कर देना चाहिए, दिल्ली हवाई अड्डे पर फंसे गुलाम नबी आज़ाद ने एयरलाइन कंपनी पर साधा निशाना

आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, तो CAA को नहीं हटा पाएगी, राहुल गांधी पर अमित शाह का कड़ा प्रहार