By अंकित सिंह | Mar 15, 2022
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों की निकासी के अभियान में शामिल दूतावास के अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों के साथ बात की। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि मेरी जिन लोगों से बातचीत हुई उनका हौसला, उनका विश्वास ये दिखाता है कि जब इच्छा शक्ति हो, देशसेवा का भाव हो तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता। मैं आप सभी का सराहना करता हूं। आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि यहां यूक्रेन से जो छात्र वापस आए हैं, उनसे हमने जो सुना है उसमें हमें आप सब के पुरूषार्थ की, सेवा भाव की अनेक घटनाएं सुनने को मिली हैं।
राज्यसभा में यूक्रेन की स्थिति और उसका भारत पर प्रभाव पर एक बयान देते हुए जयशंकर ने यह भी कहा युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए चलाया गया ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ अब तक चलाए गए चुनौतीपूर्ण निकासी अभियानों में से एक था। उन्होंने कहा, ‘‘सूमी में ‘क्रेडिबल सीजफायर’ की जरूरत थी।