Kerala में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार, PM मोदी बोले- पथनमथिट्टा का माहौल बता रहा, कमल खिलने जा रहा

By अभिनय आकाश | Mar 15, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी केरल के पथानामथिट्टा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पथनमथिट्टा का माहौल बात रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार। पिछले चुनाव में केरल की जनता ने हमें दोहरे अंक में वोट प्रतिशत वाली पार्टी बनाया. और अब, यहाँ दोहरे अंक वाली सीटों की हमारी नियति अभी दूर नहीं है! पीएम मोदी ने कहा कि केरल के लोग राज्य पर शासन करने वाली भ्रष्ट और अक्षम सरकारों के कारण पीड़ित हैं। एलडीएफ और यूडीएफ सरकारें रबर किसानों की दुर्दशा पर अंधी हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें: PM South Visit: केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना भाजपा के लिए क्यों अहम, धुआंधार दौरे, जनसभाओं के जरिए मोदी ने दक्षिण के दुर्ग को भेदने का जिम्मा खुद उठाया

पीएम मोदी ने कहा कि केरल में कानून व्यवस्था भी बेहद खराब स्थिति में है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल में चर्च के पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं। कानून-व्यवस्था की शर्मनाक स्थिति के कारण वे हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं, असंख्य कॉलेज कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन गये हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई