PM मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट पर बने अटल ब्रिज का किया दौरा, पतंग के आकार की है डिजाइन, LED रोशनी में लगता है काफी शानदार

By अनुराग गुप्ता | Aug 27, 2022

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर बने अटल ब्रिज का उद्धाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 'खादी उत्सव' कार्यक्रम को संबोधित किया और फिर अटल ब्रिज का दौरा किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि अटल ब्रिज को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने 'अटल ब्रिज' का किया उद्घाटन और चरखा भी चलाया, बोले- ईश्वर की आराधना से कम नहीं सूत काटने की प्रक्रिया 

इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है तथा रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है। पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'एक के बाद एक रिवोल्यूशन करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा देश', PM मोदी बोले- यूनिकॉर्न की गिनती भी 100 पार हो गई 

PM मोदी ने किया उद्धाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ही गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की नई बिल्डिंग और साबरमती नदी पर भव्य अटल ब्रिज का भी लोकार्पण हुआ है। मैं गुजरात के लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि अटल ब्रिज, साबरमती नदी को, दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है। इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है।

प्रमुख खबरें

बंगाल शिक्षक भर्ती मामला, 6 मई को होगी सुनवाई, सीबीआई जांच पर लगी रोक

Sex scandal ने भारतीयों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया : महिला कांग्रेस प्रमुख

इरफान पठान का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में सेलेक्शन IPL से हो रहा, हमारे समय में घरेलू क्रिकेट से होता था

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना