Odisha को 8000 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे PM Modi, पुरी-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे हरी झंडी

By अंकित सिंह | May 17, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को ओडिशा को 8000 करोड़ रुपये की सौगात सौंपेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Mumbai में बोले जेपी नड्डा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने देखा बड़ा परिवर्तन, हमने सभी के लिए काम किया


प्रधानमंत्री ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को समर्पित करेंगे। इससे परिचालन और रखरखाव लागत कम होगी और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी। प्रधानमंत्री संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण का भी लोकार्पण करेंगे; अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन; मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-जमगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झरतरभा के बीच नई ब्रॉड-गेज लाइन। ये ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास के परिणामस्वरूप बढ़ी हुई यातायात मांगों को पूरा करेंगे और इन रेल खंडों में यात्री यातायात पर दबाव कम करने में भी मदद करेंगे।

प्रमुख खबरें

भारत के बयान के बाद तुरंत एक्शन में आया अमेरिका, बांग्लादेश पर जारी किया बड़ा अलर्ट

भागना पड़ जाएगा... हादी मर्डर में भाई ने युनूस का कौन सा राज खोला, बांग्लादेश में बवाल शुरू!

Farmers Protest: 29 को केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान, पूरे पंजाब में पुतले फूंकने की तैयारी

The Great Flood Ending Explained: ऐन-ना की किस्मत का क्या हुआ? आखिरी सीन के पीछे छिपा है गहरा रहस्य