PM मोदी काशी पहुंचकर 31 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का देंगे हिसाब, 43वें दौरे पर संत रविदास मंदिर में टेकेंगे मत्था और चखेंगे लंगर

By प्रेस विज्ञप्ति | Feb 21, 2024

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले 22 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ रहे हैं। 10 सालों में 31 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का हिसाब भी वो काशी की जनता को देंगे। 23 फरवरी को सीरगोवर्धन में संत रविदास मंदिर के पास मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वही BHU के स्वतंत्रता भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं और छात्रों को पुरुस्कार देंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: 23 फरवरी को बनास काशी संकुल का पीएम के हाथों उद्घाटन प्रस्तावित


कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि संत रविदास के जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शन पूजन के बाद करीब 100 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यही पर वो संत रविदास के प्रतिमा का लोकार्पण भी करेंगे। यहां से वो सीधे करखियांव एग्रो पार्क पहुंचेंगे। जहा 14 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का सौगात वाराणसी और अगल बगल के जिलों को देंगे। 622 करोड़ की लागत से तैयार अमूल के प्लांट का लोकार्पण करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: CM Yogi ने श्री श्री जगदंबा राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार का किया उद्घाटन


चार बड़े नेशनल हाइवे का लोकार्पण होगा। वाराणसी से कलकत्ता एक्सप्रेस वे का शिलान्यास होगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, BHEL का प्लांट, मेडीकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले वो सिगार स्टेडियम भी काशीवासियों को समर्पित करेंगे। करखियांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लाख लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्वांचल भर से 80 हजार से ज्यादा दुग्ध सप्लायर ( किसान ) जनसभा में पहुंचेंगे।

प्रमुख खबरें

Congress leaders ने केरल के मुख्यमंत्री को बेदखली विवाद पर कर्नाटक के मामलों से दूर रहने की सलाह दी

Bihar के रोहतास में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो प्रवासी मजदूर पकड़े गए

Dubai के संगीत कार्यक्रम में Sonu Nigam ने Mohammed Rafi को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

Zepto ने SEBI के पास गोपनीय रूप से IPO documents जमा किए, 11,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना