मोदी 2019 में राफेल के धब्बे के साथ होंगे सत्ता से बाहर: नवजोत सिंह सिद्धू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह 2014 में गंगा को साफ करने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन 2019 में राफेल के धब्बे के साथ सत्ता से बाहर हो जाएंगे। पार्टी के नयी दिल्ली के उम्मीदवार अजय माकन के पक्ष में प्रचार करते हुए सिद्धू ने यहां एक रोड शो भी किया। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के पास अपने नाम की एक भी उपलब्धि नहीं है और वह वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका रही है। 

इसे भी पढ़ें: अमेठी की जनता सांसद नहीं प्रधानमंत्री को चुनने जा रही है: सिद्धू

पंजाब के मंत्री ने कहा, ‘‘2014 में, मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा लेकिन उन्होंने इसके ठीक उलट किया है।’’ उन्होंने कहा कि मोदी ने 2014 में 300 से अधिक वादे किए थे, जिसमें गंगा नदी की सफाई, प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार पैदा करना और हरेक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करना शामिल था, लेकिन इसमें से कोई भी नहीं हुआ। सिद्धू ने कहा, ‘‘वह 2014 में गंगा को साफ करने के लिए वोट मांगकर सत्ता में आये थे, लेकिन वह 2019 में राफेल के दागी बनकर जाएंगे।'

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई