PM Modi Srilanka Visit: 5 अप्रैल को श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, क्या रहने वाला है मुख्य एजेंडा, जानिए सबकुछ

By अभिनय आकाश | Mar 22, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका का दौरा करेंगे, राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने शुक्रवार को संसद में एक बयान देते हुए इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तारीख की घोषणा करते हुए दिसानायके ने कहा कि मोदी देश की स्थिरता के कारण श्रीलंका का दौरा कर रहे हैं। पिछले सप्ताह विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने कहा था कि मोदी पिछले साल राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए यहां आएंगे। राष्ट्रपति ने संसद को यह भी बताया कि त्रिंकोमाली के पूर्वी बंदरगाह जिले में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के समय ही शुरू होने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, परिसीमन को लेकर कही ये बड़ी बात

भारत-श्रीलंका समझौता

पिछले महीने श्रीलंका और भारत ने द्वीपीय देश में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता किया, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयथिसा ने घोषणा की। जयथिसा ने कहा, "श्रीलंका सरकार और भारत सरकार के बीच त्रिंकोमाली के सामपुर में 50 मेगावाट (चरण 1) और 70 मेगावाट (चरण 2) क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सहमति बन गई है, जिसका निर्माण, स्वामित्व और संचालन सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दोनों सरकारों के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पांच अप्रैल को श्रीलंका की यात्रा करेंगे

इससे पहले, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को उसी स्थान पर एक कोयला बिजली संयंत्र का निर्माण करना था। नए संयुक्त उद्यम में इसे सौर ऊर्जा स्टेशन में परिवर्तित किया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत