तेलंगाना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, केसीआर पर किया जबरदस्त वार

By रितिका कमठान | Nov 27, 2023

तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 27 नवंबर को बड़ा दावा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते थे हालांकि हमने ऐसा नहीं होने दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दवा तेलंगाना के महबूबाबाद मैं एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती हुई ताकत को लगातार देख रहे हैं। उन्हें भाजपा की मजबूती का अंदाजा पहले से ही था।

 

भाजपा की ताकत को देखते हुए कर यह चाहते थे कि उनकी दोस्ती भाजपा से हो। जब वह दिल्ली आए तो उन्होंने मुझसे मिलकर इसकी रिक्वेस्ट भी की थी लेकिन आज पानी तेलंगाना की लोगों के इच्छा के खिलाफ नहीं जाने का फैसला किया। केसीआर पहले भी ऐसी कई कोशिश कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने कर को मना किया उसके बाद भारत राष्ट्र समिति गुस्से में है। यही कारण है कि बरस लगातार प्रधानमंत्री और हमारी पार्टी को बुरा भला कहती रहती है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जो भी घोटाले किए हैं सत्ता में आने के बाद भाजपा उन सभी घोटालों की जांच करेगी। भाजपा ने संकल्प लिया है कि बरस के भ्रष्ट लोगों को जेल भेजा जाएगा और उनके भ्रष्टाचार सभी के सामने आएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना के लोग कर सरकार को ऊखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। बताने की तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मतदान के बाद चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah