अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को अक्षय तृतिया, परशुराम जयंती और बसव जयंती पर शुभकामनाएं दीं। बसव जयंती 12वीं शताब्दी के दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर के जन्म के उपलक्ष्य में मनायी जाती है।

इसे भी पढ़ें: मोदी का कांग्रेस पर तंज, वो कौन सा पंजा था जो 1 रुपये में से 85 पैसे घिस लेता था

प्रधानमंत्री ने बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, उनके संदेश और आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने देशवासियों को परशुराम जयंती पर बधाई दी। उन्होंने कहा, भगवान परशुराम दया और करुणा के साथ ही अपने शौर्य और पराक्रम के लिए पूजनीय हैं। अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के जीवन में समृद्धि लाए।

प्रमुख खबरें

FIDE Rapid 2025: कार्लसन को बड़ा झटका, आर्टेमिएव-नीमन संयुक्त बढ़त पर, खिताब की दौड़ में बड़ा उलटफेर!

BCCI का बड़ा ऐलान: टेस्ट टीम में कोई फेरबदल नहीं, वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की अटकलों पर पूर्ण विराम

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें