Mohsin Naqvi को गृह मंत्री और PCB का प्रमुख बनाए जाने से पीएमएल-एन खफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2024

पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टीपीएमएल-एन मोहसिन नकवी को गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीपी) का प्रमुख नियुक्त करने के सैन्य प्रतिष्ठान के फैसले से नाखुश है।नकवी को सेना का खासम-खास माना जाता है।

वहीं, नकवी ने स्पष्ट किया कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन ने कहा तो वह एक पद छोड़ने के बारे में सोचेंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के एक नेता ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मुल्क में हाल में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी, खासकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना के जवानों और चीनी इंजीनियरों पर हमले और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी पर विवाद ने नकवी के प्रदर्शन को सुर्खियों में ला दिया है।”

उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन नेतृत्व नकवी को दोनों अहम पदों पर नियुक्त करने से खुश नहीं था और कहा कि एक व्यक्ति के लिए अकेले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और गृह मंत्रालय दोनों के मामलों की प्रभावी ढंग से निगरानी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

मौजूदा सैन्य नेतृत्व के खासम-खास 45 वर्षीय नकवी को पीएमएल-एन में शामिल होने से इनकार करने के बावजूद शहबाज़ शरीफ सरकार में गृह मंत्री बनाया गया था। आठ फरवरी के चुनाव के बाद पीएमएल-एन ने पांच अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई। नकवी आम चुनाव से पहले पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री थे। वह हाल में सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन से निर्दलीय सीनेटर चुने गए हैं।

प्रमुख खबरें

ठाणे लोकसभा सीट से शिवसेना का टिकट मिलने पर Naresh Mhaske ने आनंद दिघे को श्रद्धांजलि दी

शिवकुमार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी

नया भारत डोजियर नहीं भेजता, बल्कि उनके घर में घुसकर आंतकियों को डोज देता है, गुजरात में गरजे PM मोदी