ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट, पाँच युवतियों सहित एक युवक गिरफ्तार

By दिनेश शुूक्ल | Apr 16, 2021

ग्वालियर। कोरोना संकटकाल में भी जिश्मफरोशी का धंधा जोरों पर जारी है।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार को विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने एक ऐसे ही बड़े सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। जिसमें पाँच युवतियों सहित एक युवक को पुलिस ने जिस्मफरोशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह युवतियां दूसरे शहरों से यहां आकर देह व्यापार करती थी। 

इसे भी पढ़ें: इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला हुए भावुक, स्थानीय प्रशासन और सरकार पर लगया आरोप

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा संचालित होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कलेक्टरेड के पीछे एक रेस्टोरेंट पर छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। सेक्स रैकेट में शामिल 5 युवतियां और 1 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिरासत में लीं गई युवतियां दिल्ली-कोलकाता की रहने वाली हैं। विश्वविद्यालय थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, पूछताछ के बाद कुछ और लोग हिरासत में लिए जा सकते हैं।