गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी को कार के बोनट पर 70 मीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2025

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार द्वारा एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को टक्कर मारने के बाद करीब 70 मीटर तक बोनट पर घसीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना में एसपीओ और एक कांस्टेबल को चोटें आईं और उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले में ग्रेटर नोएडा निवासी और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव चौधरी (34) को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में सदर थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार- बृहस्पतिवार दरमियानी रात लगभग 1:00 बजे घटी, जब कांस्टेबल श्याम और एसपीओ सतीश सदर पुलिस थाने के अंतर्गत संचालित गश्ती इकाई ‘राइडर 17’ के हिस्से के रूप में ड्यूटी पर थे। दोनों अधिकारी सीएनजी पंप के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी यदुवंशी स्कूल के पास एक वर्ना कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कांस्टेबल श्याम सड़क किराने झाड़ियों में जा गिरे, जबकि एसपीओ सतीश कार की विंडशील्ड पर जा गिरे। पुलिस ने बताया कि सतीश के बोनट पर लटके होने के बावजूद चालक ने वाहन नहीं रोका।

आरोपी ने कार करीब 70 मीटर दूर तब रोकी जब उसने पुलिस के वाहन को नजदीक आता देखा। पुलिस ने बताया कि चौधरी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था।

पुलिस ने खुलासा किया कि चौधरी एक आदतन अपराधी है और 2018 में भी इसी तरह की एक घटना में संलिप्त रहा है, तब उसने फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में एक पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी थी।

चौधरी को बृहस्पतिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जहां से विधिक कार्यवाही के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने चौधरी केवाहन को जब्त कर लिया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई