जम्मू में दोहरे हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध निकला पुलिसकर्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2021

जम्मू|  जम्मू शहर के बाहरी इलाके में हुई गोलीबारी की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी के रूप में एक पुलिसकर्मी का नाम सामने आया है। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य संदिग्ध और उसके एक सहयोगी को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की कार्रवाई की है और आरोपी पुलिसकर्मी का साथी भी पूर्व पुलिस कर्मी है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में कुख्यात अपराधी पीएसए के तहत हिरासत में

गौरतलब है कि शुक्रवार को आरएस पुरा में अरनिया सेक्टर के सालेहर इलाके में हुई गोलीबारी में सबर चौधरी और आरिफ चौधरी की मौत हो गई थी तथा बाबर चौधरी और प्रवीण कुमार घायल हो गए थे।

घटना के तुरंत बाद जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने विशेष जांच टीम गठित की थी, ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला कि कांस्टेबल भूपिंदर सिंह ने किसी विवाद को लेकर अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी की थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में उसका साथ पूर्व कांस्टेबल सदीक ने दिया और घटना के बाद दोनों फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं और सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: कर्ण सिंह ने जम्मू में हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का नाम महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखने का अपील की

 

प्रमुख खबरें

कसाब को फांसी दिलवाई, अब पाकिस्तान देता है सफाई, 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा, मुंबई में गरजे UP के सीएम योगी

Uttar Pradesh में पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा, 20 को वोटर सुनायेगें फैसला

Cannes Film Festival 2024 | कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की होगी सर्जरी

दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट की हत्या मामले में एक्टिव हुई NIA, टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची