कर्ण सिंह ने जम्मू में हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का नाम महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखने का अपील की

Karn Singh

पूर्व सांसद कर्ण सिंह ने अपने अपील में कहा है चूंकि, हमारे पास वर्तमान में विधानसभा नहीं है, शायद आप (नागरिक उड्डयन) मंत्रालय को एक सिफारिश करना पसंद कर सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू के लोग इसकी सराहना करेंगे।

जम्मू|  पूर्व सांसद कर्ण सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि वह केंद्र से जम्मू हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का नाम उनके पिता महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखने की सिफारिश करें।

सिन्हा को लिखे एक पत्र में सिंह ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि जम्मू हवाई अड्डे का निर्माण सबसे पहले मेरे पिता महाराजा हरि सिंह ने अपने निजी विमान के लिए किया था और कई वर्षों तक इसका इस्तेमाल किया गया था। चूंकि, हमारे पास वर्तमान में विधानसभा नहीं है, शायद आप (नागरिक उड्डयन) मंत्रालय को एक सिफारिश करना पसंद कर सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू के लोग इसकी सराहना करेंगे।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर रियासी जिले में एक अभियान शुरू किया

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़