जम्मू में कुख्यात अपराधी पीएसए के तहत हिरासत में

Arrest
प्रतिरूप फोटो

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान जम्मू के बेलीचरण निवासी नज़ाकत अली खटाना के रूप में हुई है।

जम्मू|  जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में लेकर उसे जम्मू की कोट भलवाल जेल भेज दिया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान जम्मू के बेलीचरण निवासी नज़ाकत अली खटाना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ जम्मू मंडल में विभिन्न अपराधों से संबंधित एक दर्जन प्राथमिकियां दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू और खटाना के जिला मजिस्ट्रेट ने हिरासत वारंट जारी किया था।

इसे भी पढ़ें: कर्ण सिंह ने जम्मू में हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का नाम महाराजा हरि सिंह के नाम पर रखने का अपील की

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़