संसदीय समितियों के गठन के लिए राजनीतिक दलों ने सदस्यों के नाम नहीं भेजे: नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2019

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि संसदीय समितियों के गठन के लिए राजनीतिक दलों ने स्मरण पत्र भेजे जाने के बावजूद सदस्यों के नाम अब तक नहीं भेजे हैं। सभापति ने राजनीतिक दलों से सदस्यों के नाम शीघ्र भेजने के लिए कहा ताकि संसदीय समितियों का गठन शीघ्र किया जा सके।सदन की बैठक 11 बजे शुरू होने पर सभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से सत्र के शेष हिस्से के लिए सरकारी कामकाज के बारे में एक वक्तव्य देने को कहा।

इसे भी पढ़ें: सपा सांसद ने रास में उठाया गायों की मौत का मुद्दा, कहा- आए दिन मवेशियों की मौत की खबरें आती हैं

मुरलीधरन ने वक्तव्य दिया जिसमें उन्होंने अगले सप्ताह सदन में विचार एवं पारित किए जाने वाले विधेयकों का जिक्र किया। उनके वक्तव्य पूरा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा ‘‘कई विधेयक संसदीय समितियों के पास भेजे बिना ही पारित कर दिए गए और अगले सप्ताह भी कई विधेयक सदन में पेश किए जाने हैं।’’ उन्होंने कहा कि जांच के बिना विधेयकों का पारित होना चिंता का विषय है।इस पर सभापति ने कहा कि यह बात सदन के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि गहन जांच और विचार विमर्श के बिना विधेयक पारित नहीं किए जाते, इनके हर एक पहलू पर विचार किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र के तीनों स्तंभों के बीच अधिकारों ओर सीमाओं पर चर्चा करने की जरूरत: नायडू

नायडू ने कहा ‘‘संसदीय कार्य मंत्री ने संसदीय समितियों के गठन के लिए राजनीतिक दलों ने स्मरण पत्र भेजा था। इसके बावजूद सदस्यों के नाम अब तक नहीं भेजे गए हैं।’’उन्होंने राजनीतिक दलों से सदस्यों के नाम शीघ्र भेजने के लिए कहा ताकि संसदीय समितियों का गठन शीघ्र किया जा सके।इससे पहले, सभापति जब आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवा रहे थे तब पिछले दिनों कार्यावलि में नाम होने के बावजूद सदन में अनुपस्थित रहने के लिए उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालयान को टोका।सभापति ने आज की संशोधित कार्यावलि के अनुसार दस्तावेज पटल पर रखवाते समय बालियान का नाम पुकारा। बालयान ने दस्तावेज पटल पर रखे। नायडू ने उनसे कहा कि हाल ही में कार्यावलि में नाम होने के बावजूद मंत्री सदन में उपस्थित नहीं थे।बालयान ने इस पर माफी मांगते हुए कहा कि वह आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे। 

प्रमुख खबरें

BSNLअगस्त से देशभर में शुरू करेगी 4G सर्विस, पूरी तरह स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर है आधारित

London Mayor: कौन हैं पाकिस्तानी मूल के सादिक खान, जिन्होंने लंदन के मेयर चुनाव में लगाई जीत की हैट्रिक

विरासत के सहारे जीत की तलाश करते हुए राहुल गांधी

Health Tips: बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर तो इम्यूनिटी को रखें स्ट्रांग, अपनाएं ये हेल्दी आदतें