UP में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण, जिस वजह से हो रही हैं ऐसी घटनाएं: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जिंदा जला दी गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ है जिस वजह से ऐसी घटनाएं बार बार हो रही हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, उन्नाव की बेटी के साथ जो हुआ वह साफ दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इन्हें कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है और यही वजह है ऐसी घटनाएं हो रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: उन्नाव पीड़िता के पिता बोले, आरोपियों को गोली मार दी जाए या फांसी पर लटका दिया जाए

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें दुख और खेद है। उनके इस दुख और खेद में उनकी सरकार की नाकामी नजर आती है। सुप्रिया ने राज्य की पुलिस पर भी पूरी तरह विफल रहने और साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

Uttarakhand में जंगल में आग लगने की 31 नयी घटनाएं, 33.34 हेक्टेयर जंगली क्षेत्र जला

Vastu Tips: कार में गजानन के अलावा लगाएं इन भगवान की मूर्ति, कम होगी एक्सीडेंट की संभावना

RBI ने ऋण सेवा प्रदाताओं के लिए जारी किया मसौदा प्रस्ताव

Delhi Lok Sabha Elections : Sunita Kejriwal आज से संभालेंगी AAP का चुनावी अभियान