मुफ्त राशन योजना की अवधि नवंबर तक बढ़ाना राजनीति से प्रेरित कदम: मोहम्मद सलीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

कोलकाता। माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई)का विस्तार राजनीति से प्रेरित कदम है और बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। उन्होंने दावा किया कि देश के पास खाद्यान्न का 10 लाख करोड़ मैट्रिक टन का भंडार है जो आवश्यकता से तीन गुना अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बिहार चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने छठ पूजा तक ही मुफ्त राशन योजना की घोषणा की।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: वाम दलों की मांग, हर महीने लोगों को कम से कम 10 किलोग्राम अनाज दें सरकार


सलीम ने केंद्र से सभी को दिसंबर तक मुफ्त राशन देने की मांग की। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मंगलवार को प्रधानमंत्री ने पीएमजीकेएवाई का विस्तार दीवाली और छठ पूजा तक यानि नवंबर महीने के आखिर तक करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत सरकार 80 करोड़ से ज्यादा गरीब भाई-बहनों को, परिवार के हर सदस्य को हर महीने पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त मुहैया करायेगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान