वाम दलों की मांग, हर महीने लोगों को कम से कम 10 किलोग्राम अनाज दें सरकार

Left parties

वाम दलों के नेताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान योजना को विस्तारित करने की वे पहले से मांग रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (पीएमजीकेएवाई) का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक करने की घोषणा की।

नयी दिल्ली। वाम दलों ने मंगलवार को कहा कि जरूरतमंद को पांच किलोग्राम निशुल्क राशन मुहैया कराने के लिए पीएमजीकेएवाई योजना को विस्तारित किया जाना ही काफी नहीं है क्योंकि भूख से होने वाली मौतों को रोकने के लिए प्रति महीने 10 किलोग्राम अनाज दिए जाने की जरूरत है। वाम दलों के नेताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान योजना को विस्तारित करने की वे पहले से मांग रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ (पीएमजीकेएवाई) का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक करने की घोषणा की। इस योजना के तहत गरीबों को प्रतिमाह निशुल्क पांच किलोग्राम चावल या गेहूं और एक किलोग्राम दाल दिए जाएंगे। आरंभ में यह योजना अप्रैल से तीन महीने के लिए शुरू की गयी थी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘‘लोगों के विरोध के आगे झुकते हुए मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों के लिए पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज के प्रावधान को अगले पांच महीने के लिए बढ़ा दिया है। भूख से होने वाली मौतों को रोकने के वास्ते छह महीने के लिए प्रतिमाह 10 किलोग्राम अनाज दिए जाने की जरूरत है।’’ 

इसे भी पढ़ें: गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से हटी टिक टॉक, सरकार ने लगाया था बैन

उन्होंने कहा ‘‘कोविड-19 की रोकथाम के लिए निजी ट्रस्ट फंड में जमा हजारों करोड़ रुपये से रकम जारी करना चाहिए।’’ भाकपा महासचिव डी राजा ने पूछा कि ऐसे समय में जब गोदाम भरा पड़ा है, सरकार हर व्यक्ति के लिए जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के मुद्दे का समाधान क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस के गहरे असर को समझने में प्रधानमंत्री को लंबा वक्त लग गया। भाकपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने नकदी हस्तांतरण या मनरेगा के विस्तार की संभावना के बारे में एक शब्द नहीं कहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़