MP के गंजबासौदा हादसे के बाद शुरू हुई सियासत, बीजेपी और कांग्रेस हुई आमने सामने

By सुयश भट्ट | Jul 17, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के गंजबासौदा हादसे पर अब सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को लाशों पर राजनीति करने की आदत है। रेस्क्यू में देरी हुई है यह झूठा आरोप है। तत्काल जिले की एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़ें:MP के गंजबासौदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सहायता देने की करी घोषणा 

दरअसल कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा,“गंजबासौदा कांड में गंभीर लापरवाही सामने आई है। शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। जांच में इन पहलुओं को शामिल किया जाए। राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रु. मुआवजा दे। घायलों को 2 लाख रु. मुआवजा दिया जाए।”

इसे भी पढ़ें:MP के गंजबासौदा में हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने खत्म किया ऑपेरशन, 11 शवों को कुएं से निकाला बाहर 

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि अगर शिकायत मिलने पर पुलिस-प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता तो हादसा टल जाता। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कांग्रेसी बचाव कार्य मे सहयोग करें लेकिन एक टीम आई और देखकर चली गई। 24 घंटे बाद एक जांच दल आया। प्रदेश का नेता छोड़ जिला का नेता भी वहां नहीं खड़ा हुआ। आपदा में राजनीति के अवसर ढूढ़ना कांग्रेस की आदत है।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला