MP के गंजबासौदा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, सहायता देने की करी घोषणा

Rescue team
सुयश भट्ट । Jul 17 2021 11:40AM

गंजबासौदा में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया गया, जिसमें उनके द्वारा दुख और संवेदनाएं व्यक्त की गई है। उन्होंने ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे से दुखी हूं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के गंजबासौदा में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें:MP के गंजबासौदा में हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने खत्म किया ऑपेरशन, 11 शवों को कुएं से निकाला बाहर 

दरअसल प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया गया, जिसमें उनके द्वारा दुख और संवेदनाएं व्यक्त की गई है। उन्होंने ट्वीट कर उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के विदिशा में हुए हादसे से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की तरफ से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:MP के गंजबासौदा जिले में हुआ बड़ा हादसा, जारी हुए लापता लोगों के नाम, विपक्ष ने भी बढ़ाया मदद के लिए हाथ 

बता दें कि गंजबसौदा में गुरुवार शाम को पानी भरने गई एक बच्ची कुएं के अंदर गिर गई। बच्ची को बचाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वे भी कुएं के भीतर गिर गए। 24 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं 11 लोगों के शव भी मलबे से निकाले गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़