मेरठ में पॉलीटेक्निक के छात्र की गोली लगने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2016

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र के गंगा सागर इलाके में पॉलीटेक्निक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मृतक छात्र का नाम अभिषेक सिवाच है। भावनपुर के छिलौरा गांव का निवासी अभिषेक मुरादाबाद स्थित एक कॉलेज से पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था।

 

शुक्रवार रात को अभिषेक गंगासागर कालोनी निवासी अपने दोस्त तरुण और प्रिंस के पास आया था। तरुण मुरादनगर स्थित एक इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहा है जबकि प्रिंस 12वीं परीक्षा पास है। प्रवक्ता के अनुसार, अभिषेक के इन दोनों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रात को अभिषेक का दिल्ली निवासी अपने बड़े भाई राहुल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान अभिषेक ने खुदकुशी करने की बात कही थी। इस घटना के थोड़ी देर बाद अभिषेक ने कार के अंदर शीशे बंद करके तंमचे से अपनी कनपटी में गोली मार ली। कार का पिछला शीशा तोड़ कर अभिषेक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या की लग रही है। लेकिन पुलिस हत्या की दिशा में भी जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय