By Kusum | Aug 04, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन कर अपने पाले में कर दी। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। हैरी ब्रूक की जबरदस्त पारी के बाद एक समय ऐसा भी था जब लग रहा था कि भारत ये सीरीज गंवा बैठेगा। लेकिन सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवा दी। वहीं सिराज के बेहतरीन प्रदर्शन पर पूरा देश गदगद है साथ ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सिराज की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि सिराज में विजेता वाले गुण हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ सिराज के विकेट सेलिब्रेशन वाला एक वीडियो भी शेयर किया। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमेशा विजेता मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं पूरा खोल दिया पाशा!
बता दें कि, इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए सिराज हैदराबाद, तेलंगाना के रहने वाले हैं। वहीं ओवैसी हैदराबाद से लोकसभा सासंद हैं। सिराज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। सिराज ने ओवल टेस्ट में कुल 9 विकेट चटकाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट ने वाले गेंदबाज भी रहे। सिराज ने इस पूरी सीरीज में कुल 23 विकेट अपने नाम किए।