पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को पहली बार मिला ऑस्कर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

लॉस एंजिलिस। पॉप सुपरस्टार लेडी गागा को ‘ए स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए ‘बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। गागा का यह पहला ऑस्कर है। गागा ने अपने इस पुरस्कार को सहलेखक मार्क रोनसन, एंड्र्यू व्हाइट और एंथनी रोसोमांडो के साथ साझा किया है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्कर 2019 के विनर्स के नामों का ऐलान, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

इस पुरस्कार को स्वीकारते हुए गागा काफी भावुक नजर आईं, उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। उन्होंने अकादमी के साथ-साथ अपने सहलेखकों और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। गागा ने अपने सह-अभिनेता और निर्देशक ब्रैडली कूपर को उन पर और उनके गाने पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा।

 उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इसे अभी देख रहें तो मुझे यही कहना है कि यह लंबे समय से किए गए मेहनत का परिणाम है। यह सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि आपने अपने सपने को छोड़ा नहीं। 

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य