रोम स्थित रूसी दूतावास पहुंचे पोप फ्रांसिस, यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर जताई चिंता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2022

रोम। ईसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने असाधारण पहल करते हुए रोम स्थित रूसी दूतावास जाकर यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने की अपील की और इस युद्ध को लेकर चिंता व्यक्त की। इसके बाद पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के एक शीर्ष ग्रीक कैथोलिक नेता को आश्वासन दिया कि वह इस युद्ध को रोकने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, वह करेंगे। पोप ने कहा, ‘‘मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, करूंगा।’’ पोप की इस पहल को इसलिए असाधारण माना जा रहा है, क्योंकि आम तौर पर सभी राष्ट्राध्यक्ष और राजनयिक पोप से मुलाकात करने के लिए वेटिकन आते हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पांचवें चरण में 61 सीटों पर रविवार को होगा मतदान

कूटनीतिक प्रोटोकॉल के तहत वेटिकन के विदेश मंत्री को रूस के राजदूत को तलब करना चाहिए था। पोप का रूसी दूतावास जाना इस बात को दर्शाता है कि वह यूक्रेन में रूस के आक्रमण को लेकर बेहद नाराज हैं और वह इसे जल्द से जल्द समाप्त होते देखना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रूसी दूतावास जाकर युद्ध रोकने की अपील की है।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?