पोप ने वैटिकन सम्मेलन में कहा, यौन शोषण पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2019

वैटिकनसिटी। पोप फ्रांसिस ने बाल यौन शोषण का मुकाबला करने के लिए वैटिकन में बृहस्पतिवार को एक ऐतिहासिक सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि कैथोलिक चर्च में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विश्व ‘ठोस कदम’ उठाए जाने की उम्मीद करता है।

इसे भी पढ़ें- ISIS का दामन थामने वाली महिला की अमेरिका में दोबारा 'NO ENTRY'

पोप ने अपनी तरह के प्रथम सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि ईश्वर के पवित्र बंदे सामान्य तौर पर निंदा किए जाने का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि वे ठोस और सक्षम उपाय चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम उन बच्चों की सुनें, जो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें- नवाज शरीफ की सजा निलंबित करने पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित

दरअसल, पोप यौन शोषण की लगातार हो रही घटनाओं से निपटना चाहते हैं। इन घटनाओं से 2018 में दुनिया भर के चर्च प्रभावित हुए। पोप फ्रांसिस (82) बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना चाहते हैं। सम्मेलन में 114 शीर्ष बिशप को इस बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो बाल यौन शोषण से निपटने के स्पष्ट विचारों के साथ लौटेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

Wipro के नए CEO को वेतन, अन्य लाभ के रूप में मिलेगा सालाना करीब 60 लाख डॉलर

Prajwal Revanna Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, जेडीएस ने पार्टी से किया निलंबित

What is Delhi Liquor Policy case Part 6| शराब घोटाले में के कविता का नाम कैसे आया? | Teh Tak

Palmistry: पैरों की रेखाएं देखकर जान सकते हैं अपना भाग्य, इस तरह के पैर होते हैं शुभ