चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच पोम्पिओ ने नेपाल के विदेश मंत्री से की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2018

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के मद्देनजर हिमालयी देश के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली के साथ एक दुर्लभ बैठक की। पोम्पिओ ने मंगलवार को ज्ञवाली के साथ हुई बैठक को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि यह कदम नेपाल के साथ साझेदारी मजबूत करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें- पाक बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण हल चाहता है: कुरैशी

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा कि पोम्पिओ ने अमेरिका-नेपाल के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान पोम्पिओ ने अमेरिका-नेपाल भागीदारी की स्थायी ताकत और लोगों के आपसी मेलजोल को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़ें- रानिल विक्रमसिंघे के साथ काम करने को आतुर है अमेरिका

पालाडिनो ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने नेपाल के 50 करोड़ डॉलर के ‘मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन कॉम्पैक्ट’, उत्तर कोरिया सहित एक मुक्त, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत और वैश्विक मुद्दों पर नेपाल की प्रमुख भूमिका को लेकर चर्चा की।’’

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग