गोडसे वाले बयान पर प्रज्ञा ने जताया खेद, विपक्ष पर भी साधा निशाना

By अभिनय आकाश | Nov 29, 2019

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम को लेकर साध्वी प्रज्ञा के लोकसभा में दिए बयान के बाद विरोध जमकर हुआ। मामले को बिगड़ता देख बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर खेद जताया और कहा कि मेरे बयान से यदि किसी प्रकार से कोई चोट पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहती हूं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा कम से कम ये तो बता दे प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी में बनाये रखने की क्या मजबूरी है

साथ ही प्रज्ञा ने कहा कि  मेरे बयानों को तोड़मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह निंदनीय है और मैं महात्मा गांधी द्वारा देश के लिए काम का मैं सम्मान करती हूं। विपक्ष को निशाने परह लेते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इसी सदन के एक सदस्य द्वारा मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा गया जबकि मेरे खिलाफ अदालत में कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना आरोप साबित हुए मुझे अपमानित किया गया है। 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर