भाजपा कम से कम ये तो बता दे प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी में बनाये रखने की क्या मजबूरी है

will-bjp-punish-pragya-thakur
मनोज झा । Nov 29 2019 12:17PM

प्रज्ञा ठाकुर जब तक बीजेपी में रहेंगी पार्टी के लिए सिरदर्द साबित होती रहेंगी ये बात पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी मालूम है। अब देखना है कि इस बार पार्टी क्या फैसला लेती है। रही बात प्रज्ञा ठाकुर की तो उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

आखिर बीजेपी की क्या मजबूरी है, जो उसे प्रज्ञा ठाकुर पर कड़ी कार्रवाई करने से रोक रही है? आपको याद होगा जब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बताया था तब उसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अपनी नाराजगी जाहिर की थी, बल्कि यहां तक कहा था कि 'भले ही उन्होंने माफी मांग ली हो लेकिन मैं दिल से कभी उन्हें माफ नहीं कर पाऊंगा।' प्रधानमंत्री की नाराजगी के बाद ऐसा लगा था कि प्रज्ञा ठाकुर आगे से इस तरह का बयान नहीं देंगी...लेकिन हुआ ठीक उल्टा, अब तो उन्होंने संसद में ही गोडसे को देशभक्त करार दे दिया। जब संसद में दिए उनके बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू किया तो बीजेपी को बैकफुट पर आना ही पड़ा। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सफाई दी कि बीजेपी कभी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं कर सकती है। प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर मचे हंगामे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि हम गोडसे पर ऐसी सोच रखने वालों की निंदा करते हैं। मामला बिगड़ता देख बीजेपी को आनन-फानन में प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमिटी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा और तो और पार्टी ने प्रज्ञा पर संसदीय दल की बैठक में भी आने पर रोक लगा दी। लेकिन क्या इतना सब काफी है? क्या पार्टी की सख्ती से प्रज्ञा ठाकुर पर कोई असर होगा?  

सवाल है कि अगर बीजेपी को लगता है कि प्रज्ञा ठाकुर ने गलती की है तो फिर उन्हें पार्टी में रखने की क्या मजबूरी है? प्रज्ञा ठाकुर के बयानों पर हर बार किनारा कर लेने से ही बीजेपी अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती। बीजेपी को अब फैसला लेना ही होगा क्योंकि अगर इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से नहीं निकालती है तो फिर इसका लोगों में गलत संदेश जाएगा।

इसे भी पढ़ें: वाह रे नेताओं ! गरीब की थाली से प्याज गायब हो गया और आप चुप बैठे हैं

मुझे लगता है कि हाल के वर्षों में अगर बीजेपी से कोई बड़ी भूल हुई है तो वो है प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी में शामिल कर भोपाल से सांसद बनाना। भोपाल से पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद से प्रज्ञा ठाकुर ने कई ऐसे विवादित बयान दिए जिससे बीजेपी की छवि को गहरा धक्का लगा। ये वही प्रज्ञा ठाकुर हैं जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी...वैसे बाद में उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी...लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

   

आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान जब प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त करार दिया था तब बड़ा सियासी बवाल मचा था। पार्टी ने उनके बयान को निजी बताकर उन्हें आगे से होशियार रहने की सलाह दी थी, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बयान से दुखी थे...लेकिन प्रज्ञा ठाकुर पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जब बीजेपी ने भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था तब भी कई लोगों ने इस फैसले को गलत बताया था। लेकिन बीजेपी को चुनाव जीतना था, सो उसे उस वक्त प्रज्ञा से बेहतर कोई उम्मीदवार नजर नहीं आया। चलिए हम एक बार मान लेते हैं कि बीजेपी से गलती हो गई...लेकिन सवाल उठता है कि आखिर उन्हें रक्षा मामलों की परामर्श समिति में क्यों शामिल किया गया?

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों नेताओं से ज्यादा नौकरशाहों पर भरोसा करते हैं योगी ?

जाहिर है अब बीजेपी कितनी भी सफाई पेश करे कोई फायदा नहीं होने वाला। क्योंकि अब उसके लिए एक्शन लेने का समय आ गया है। अगर बीजेपी ने समय रहते प्रज्ञा पर कार्रवाई नहीं की तो फिर उसके लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी। 

प्रज्ञा ठाकुर जब तक बीजेपी में रहेंगी पार्टी के लिए सिरदर्द साबित होती रहेंगी ये बात पार्टी के शीर्ष नेताओं को भी मालूम है। अब देखना है कि इस बार पार्टी क्या फैसला लेती है। रही बात प्रज्ञा ठाकुर की तो उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। 

मुझे याद है ये वहीं प्रज्ञा ठाकुर हैं जिन्होंने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि गाय पर उल्टी तरफ से हाथ फेरने से बीपी कंट्रोल हो जाता है। हद तो तब हो गई जब उन्होंने ये भी दावा कर दिया कि गौमूत्र और पंचगव्य से कैंसर का इलाज होता है और उन्हें खुद इसका फायदा हुआ है। अब ऐसे बयानों को सुनकर आप क्या कहेंगे...खैर अभी तो फैसला बीजेपी को करना है।

-मनोज झा

(लेखक पूर्व पत्रकार हैं)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़