शीर्ष वरीय एल्बोट को हरा प्रजनेश पुणे चैलेंजर के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2018

पुणे। भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन शुक्रवार को यहां केपीआईटी-एमएसएलटीए के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय राडू एल्बोट को शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचे। प्रजनेश ने पहला सेट गंवाने के बाद मोलडोवा के खिलाड़ी को दो घंटे तक चले मुकाबले में 1-6 6-4 6-4 से हराकर लगातार दूसरे एटीपी चैलेंजर सर्किट के फाइनल में जगह पक्की की। बेंगलुरु ओपन के 29 साल के इस विजेता को एल्बोट ने पिछले महीने लिझौयू चैलेंजर के सेमीफाइनल में हराया था। यह दूसरी बार है जब प्रजनेश इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे है। इससे पहले वह 2016 में इसके उपविजेता रहे थे।

 

चौथी वरीयता प्राप्त प्रजनेश को फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त इलियास येमेर की चुनौती से पार पाना होगा। येमेर ने एक अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के ब्रायेडेन स्नूर को 6-3 3-6 6-3 से शिकस्त दी। प्रजनेश के अलावा रामकुमार रामनाथन और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी भी खिताब के दौड़ में बनी हुई है। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अंद्रेज मार्टिन और हंस पोडलिप्निक-कास्टिल्लो की जोड़ी को 7-6 6-0 से मात दी।

प्रमुख खबरें

Uttarakhand में जंगल में आग लगने की 31 नयी घटनाएं, 33.34 हेक्टेयर जंगली क्षेत्र जला

Vastu Tips: कार में गजानन के अलावा लगाएं इन भगवान की मूर्ति, कम होगी एक्सीडेंट की संभावना

RBI ने ऋण सेवा प्रदाताओं के लिए जारी किया मसौदा प्रस्ताव

Delhi Lok Sabha Elections : Sunita Kejriwal आज से संभालेंगी AAP का चुनावी अभियान