प्रकाश आंबेडकर के धार्मिक स्थल खोलने की मांग पर शिवसेना बोली, ये कदम हिन्दुत्व की ओर जाता है तो स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2020

मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) नेता प्रकाश आंबेडकर द्वारा पंढरपुर स्थित भगवान विट्ठल मंदिर खोलने की मांग को लेकर मंदिर जाने पर शिवसेना ने मंगलवार को रहस्यमय तरीके से कहा कि अगर उनकी यह यात्रा हिन्दुत्व की दिशा में है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि आंबेडकर ने सोमवार को वीबीए कार्यकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र के सोलापुर जिले स्थित पंढरपुर में प्रदर्शन किया था और कोविड-19 महामारी के चलते बंद मंदिर को दर्शन के लिए खोलने की मांग की थी। बाद में मंदिर में जाने के बाद उन्होंने भगवान विट्ठल के भक्त की तरह माथे पर ‘बुक्का’ (सुंगधित काला पाउडर) और चंदन भी लगाया था। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय जाधव ने दिया इस्तीफा, एपीएमसी में NCP को प्रतिनिधित्व देने के खिलाफ उठाया कदम

शिवसेना ने इसपर निशाना साधते हुए अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘जिस तरीके से उन्होंने अपने कंधे पर भगवा पताका लिया। वकील अंबेडकर और उनके वीबीए के जुलूस का स्वागत किया जाना चाहिए अगर वे हिन्दुत्व की दिशा में बढ़ रहे हैं।’’ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने रेखांकित किया कि भाजपा ने भी पिछले हफ्ते मंदिर खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जबकि आंबेडकर ने सोमवार को इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रमुख खबरें

Mirror Vastu Rules: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशे की सही संख्या, जानें क्या है शुभ और क्या है अशुभ

Benazir Bhutto Death Anniversary: पाकिस्तान की पहली महिला PM थीं बेनजीर भुट्टो, दो बार संभाली थी देश की सत्ता

Joe Biden की क्रिसमस फैमिली फोटो क्यों हुई सोशल मीडिया पर वायरल, कहां छुप गये बाइडन?

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज