दिल्ली में प्रकाश राज करेंगे AAP उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

नयी दिल्ली। मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में आप के उम्मीदवारों के लिये शनिवार से चुनाव प्रचार करेंगे। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि प्रकाश राज इस सिलसिले में पहली जनसभा को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में संबोधित करेंगे। राय ने बताया कि दिल्ली में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले प्रकाश राज सभी सात लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। राय ने बताया कि उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे के पक्ष में शनिवार को प्रचार करने के बाद रविवार को प्रकाश राज नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बृजेश गोयल के साथ रोड शो करेंगे। इस दिन वह पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्वी दिल्ली में आप ने आतिशी को प्रत्याशी बनाया है।  

इसे भी पढ़ें: सुभासपा को कमजोर करने की साजिश कर रही है भाजपा : ओम प्रकाश राजभर

राय ने बताया कि प्रकाश राज छह मई को चांदनी चौक से आप के उम्मीदवार पंकज गुप्ता के साथ पदयात्रा में हिस्सा लेंगे। सात मई को कनॉट प्लेस में, आठ मई को उत्तर पूर्वी दिल्ली में तथा नौ और दस मई को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी सभायें निर्धारित की गयी हैं। फिल्म जगत की अन्य मशहूर हस्तियों को प्रचार में लाने के सवाल पर राय ने कहा कि फिल्म ही नहीं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोग भी प्रचार अभियान में शामिल होंगे। उन्होंने इनमें से किसी का नाम उजागर करने से इंकार करते हुये बताया कि इनका कार्यक्रम तय किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रकाश राज बेंगलुरु मध्य सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। आप सहित अन्य दलों ने उन्हें चुनाव में अपना समर्थन दिया है। 

इस दौरान प्रकाश राज ने भाजपा और कांग्रेस पर ‘चुनाव को धंधा’ बनाने का आरोप लगाते हुये कहा कि इन दोनों राष्ट्रीय दलों की वजह से ही चुनाव भ्रष्टाचार की जड़ बन गया है। इस स्थिति से निपटने के लिये अपने देश से प्रेम करने वालों को सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति को परास्त करने के मकसद से एकजुट होना चाहिये। प्रकाश राज ने कहा कि वह आप के सदस्य नहीं है, सिर्फ आम नागरिक की हैसियत से वह आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली की आप सरकार के कामों और भविष्य की कार्ययोजना से प्रभावित होकर आप के लिये प्रचार करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: योगी के मंत्री के बागी तेवर, 39 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

उन्होंने कहा कि वह मौजूदा केन्द्र सरकार की सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने वाली नीतियों से मतदाताओं को आगाह कर उन्हें बतायेंगे कि चुनाव में जनता जब सही लोगों को चुनती है तो मतदाताओं की जीत होती है और गलत लोगों को चुनने पर जनता हारती है। प्रकाश राज ने कहा कि इस सरकार में किसी को सवाल पूछने का हक नहीं है। सरकार सवाल के जवाब में उल्टा सवाल पूछती है। उन्हें (सरकार) समझना चाहिये कि हमने उनको राज करने के लिये नहीं बल्कि सेवा करने के लिये चुना है।

प्रमुख खबरें

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया