प्रमोद सावंत का बयान, तेलंगाना का डबल इंजन सरकार की जरूरत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2022

हैदराबाद। केंद्र की राजग सरकार की मदद से गोवा में भाजपा शासन में तीव्र प्रगति होने का दावा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेलंगाना को भी ‘डबल इंजन सरकार’ लाकर इसी तरह विकास हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को इसी प्रकार के विकास की जरूरत है, यही कारण है कि राज्य में भाजपा सरकार के गठन की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन का दावा, BCCI को चलाती है भाजपा सरकार, खेलना है तो वो PAK आएं

हैदराबाद की यात्रा पर आये सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ केंद्र सरकार की मदद से डबल इंजन की सरकार के तौर पर गोवा हर तरीके से विकास की राह पर आगे बढ़ा। यदि आप गोवा जायेंगे और देखेंगे कि डबल इंजन के क्या फायदे हैं , तब आप यह बात जान पायेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उस आधार पर, हम विभिन्न क्षेत्रों में विकास कर रहे हैं। मैं महसूस करता हूं कि तेलंगाना को भी ऐसे ही विकास की जरूरत है। यही वजह है कि यहां भाजपा सरकार के गठन की आवश्यकता है।’’

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर की चुनौतियों के आधार पर उसके लिए कार्य योजना तैयार करें : लोकसभा अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में है, वहां वह बड़े पैमाने पर विकास के काम कर रही है और अन्य सभी राज्यों में भी ऐसी ही प्रगति का सूत्रपात करने का प्रयास कर रही है। सावंत ने कहा कि भाजपा गोवा में तीसरी बार सत्ता में है और उसने सड़कें, पर्यटन, चिकित्सा क्षेत्र एवं मानव विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास का काम हाथ में ले रखा है। उनके अनुसार गोवा शत प्रति कोविड टीकाकरण हासिल करने वाला पहला प्रदेश बन गया है।

उनका कहना है कि उनकी सरकार तेलंगाना सरकार की तुलना में बेहतर ढंग से योजनाएं लागू करती है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘गोवा छोटा प्रदेश होने एवं बहुत कम राजस्व मिलने के बाद भी हम इस सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं।’’ तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद बी संजय कुमार की पदयात्रा का हवाला देते हुए सावंत ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाएगी।

प्रमुख खबरें

भारत ने खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेषों की अधिकतम सीमा के लिए कड़े मानदंड अपनाए : सरकार

Chhattisgarh के सूरजपुर में JP Nadda ने कांग्रेस की आलोचना की, कहा- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पार्टी का एजेंडा

BJP की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों का सामना करना होगा, जलेसर में रैली के दौरान AKhilesh Yadav ने केंद्र पर साधा निशाना

Gujarat News । मौलवी रच रहा था BJP नेताओं की हत्या की साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार, WhatsApp से मिली अहम जानकारी