Prashant Kishor का संगठन 2025 बिहार विधानसभा चुनावों में 75 ईबीसी उम्मीदवारों का समर्थन करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

राजनीतिक रणनीतिकार से कार्यकर्ता बने प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनके संगठन ‘जन सुराज’ के समर्थन से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के कम से कम 75 लोगों को मैदान में उतारा जाएगा।

किशोर ने अगले सप्ताह समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती से पहले यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने ‘जन सुराज’ को राजनीतिक पार्टी में बदलने की घोषणा नहीं की लेकिन कहा, ‘‘आप बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार 2025 में ईबीसी श्रेणी के कम से कम 75 लोगों को एक ही मंच से चुनाव लड़ते हुए देखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि ‘जन सुराज’ उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयार करेगा।

प्रमुख खबरें

भारत, ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौते से निर्यातकों के लिए नए अवसर: FIEO

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद