By अनन्या मिश्रा | Feb 18, 2025
हालांकि इसके नाम में ग्रीन टी शामिल है और जरूरी नहीं है कि इसमें ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जाए। इसके हरे रंग की वजह से इसका नाम पड़ा है, जोकि ग्रीन टी जैसा दिखता है। बता दें कि ग्रीन टी शॉट को घर पर बनाना बेहद आसाना और यह पार्टी या फिर खास मौके के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको आपको घर पर आसान तरीके से ग्रीन टी शॉट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
सामग्री
मिक्स फ्रूट्स और बेरीज- 1 कप
ग्रीन टी बैग- 1
पानी- आधा कप
मीठा पानी का सोडा- 1 कप
एनर्जी ड्रिंक-1 कप
पुदीना के पत्ते- 2
ग्रीन टी शॉट विधि
सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को तैयार कर लें। अब मिक्स फ्रूट्स और पुदीने की पत्तियों के साथ आइस क्यूब ट्रे में पानी डालकर फ्रीजर में जमाने के लिए रख दें।
इसके बाद आधा कप पानी के साथ ग्रीन टी बैग को स्टोव या फिर माइक्रोवेव में अच्छे से उबाल लें। इस दौरान ध्यान रखें कि सारा स्वाद पानी के अंदर आ जाए।
अब वाइन गिलास में आइस क्यूब, जमे हुए फ्रूट्स और ऊपर से ग्रीन टी और सोडा पानी डालकर तैयार करें।
इस आसान तरीके से ग्रीन टी तैयार है, जिसको आप नॉर्मल या फिर ठंडा सर्व कर सकते हैं।