चेक गणराज्य के राष्ट्रपति का विवादित बयान, पत्रकारों को कहा बेवकूफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

प्राग । चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमान ने कल विचित्र अंदाज में पत्रकारों को नीचा दिखाया। उन्होंने पत्रकारों पर ताना मारते हुए यह भी कहा, ‘‘ आप सभी (पत्रकारों) को थोड़े बेवकूफ की तरह दिखाने का मुझे अफसोस है। 73 वर्षीय राष्ट्रपति ने एक अजीबोगरीब कार्यक्रम के दौरान लाल रंग के एक विशालकाय जांघिया को जलाकर पत्रकारों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमान का पत्रकारों के साथ रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। कई मौकों पर वह पत्रकारों के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर चुके हैं। जेमान ने कल दोपहर अचानक एक संवाददाता सम्मेलन की घोषणा की , जिससे उनके संभावित इस्तीफे को लेकर अटकलें बढ़ गयी थीं। प्राग महल के बगीचे में सम्मेलन के लिये आये पत्रकारों से जेमान ने कहा, ‘‘ उन पत्रकारों के प्रति मैं क्षमाप्रार्थी हूं, जिनकी अक्लमंदी को परखने का मैंने हर बार की तरह असफल प्र यत्न किया। इस दौरान जेमान के साथ उनके प्रवक्ता, कई सहायक और दमकलकर्मी मौजूद थे।

उनके कौतूहल को और बढ़ाते हुए जेमान ने इसके बाद दो दमकलकर्मियों की मदद से एक अग्निकुंड में लाल रंग के विशालकाय जांघिया को जलाया। उन्होंने घोषणा की, ‘‘ राजनीति में अब खुद को ढंकने का समय खत्म हो गया। ’’ अपनी कार की ओर बढ़ते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आप सभी (पत्रकारों) को ‘‘थोड़े बेवकूफ’’ की तरह दिखाने का मुझे अफसोस है। आप वाकई में इसके हकदार नहीं हैं।

 

माना जाता है कि यह जांघिया वर्ष 2015 में राष्ट्रपति भवन के ऊपर एक खंभे में लगाये गये विशालकाय जांघिये से मिलता जुलता है , जिसे प्रदर्शनकारियों ने जेमान के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करने के लिये झंडे के पोल पर लगा दिया था। 

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

Ayushman Bharat Yojana 2024: 30 अप्रैल को मनाया जा रहा आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत