मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पत्नी संग किया ताजमहल की दीदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2018

आगरा। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मंगलवार को पत्नी फाजना अहमद के साथ ताजमहल देखने पहुंचे और मुगलकाल में बनी प्रेम की इस धरोहर को देख कर अभिभूत हो गए। सोलिह और उनकी पत्नी बहुत देर तक एकटक ताजमहल को निहारते रहे। इसके बाद उनके मुंह से निकला, ‘‘अमेजिंग...ब्यूटीफुल...इट इज रियली अ वंडर।’’ दोपहर करीब 12 बजे मालदीप के राष्ट्रपति का काफिला ताजमहल पहुंचा। 

यह भी पढ़ें- रानिल विक्रमसिंघे के साथ काम करने को आतुर है अमेरिका

खेरिया हवाईअड्डे से सोलिह दंपती ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचे। यहां से उन्हें बैटरी चालित कार से ताजमहल परिसर तक लाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडे और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने उनका स्वागत किया। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका और हंगरी के समर्थन के बिना UN ने शरणार्थी समझौता स्वीकार किया

राष्ट्रपति सोलिह ने पत्नी फाजना अहमद के साथ डायना बैंच पर बैठकर खूब फोटो खिंचवाई। ताजमहल प्रभारी अंकित नामदेव ने बताया कि सोलिह और उनकी पत्नी ने विजिटर्स बुक में भी ताजमहल की प्रशंसा में शब्द लिखे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पर्यटकों के लिए ताजमहल दोपहर बारह बजे से एक बज कर पंद्रह मिनट तक बंद रखा गया था। 

प्रमुख खबरें

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया