By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020
इस बीच, प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की शाम और शुक्रवार की सुबह बैठकें की। हालांकि प्रशासन के पास अभी तक मोदी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। गोरखपुर हवाई अड्डे के निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया, प्रधानमंत्री के आगमन के वक्त हवाई अड्डे का संचालन सामान्य रहेगा, लिहाजा उनका हेलीकॉप्टर सिविल टर्मिनल के बजाय वायुसेना बेस पर उतरेगा। इस बारे में मुझे इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।