एक नवम्बर को कुछ वक्त के लिये गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

गोरखपुर (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी एक नवम्बर को अपने बिहार विधानसभा चुनाव अभियान से लौटते समय कुछ वक्त के लिये हेलीकॉप्टर से गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। भाजपा के मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एक नवम्बर को बिहार में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करने के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से गोरखपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहीं से विमान के जरिये दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि हालांकि मोदी बहुत थोड़े वक्त के लिये ही गोरखपुर में होंगे। लेकिन फिर भी उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने सरदार पटेल प्राणी उद्यान में ‘जंगल सफारी’ का किया उद्घाटन

इस बीच, प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की शाम और शुक्रवार की सुबह बैठकें की। हालांकि प्रशासन के पास अभी तक मोदी का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। गोरखपुर हवाई अड्डे के निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बताया, प्रधानमंत्री के आगमन के वक्त हवाई अड्डे का संचालन सामान्य रहेगा, लिहाजा उनका हेलीकॉप्टर सिविल टर्मिनल के बजाय वायुसेना बेस पर उतरेगा। इस बारे में मुझे इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज